दुल्हन बनने जा रहीं आरती, कजिन संग की मस्ती, गोविंदा की भांजियों का डांस वायरल

20 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह जल्द शादी करने वाली हैं. शुक्रवार की शाम आरती का ब्राइडल शावर हुआ, जिसमें उन्हें परिवार के साथ देखा गया.

आरती सिंह की पार्टी

25 अप्रैल को आरती शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. ऐसे में उन्होंने भाई कृष्णा, भाभी कश्मीरा और बाकी फैमिली मेंबर्स के साथ पार्टी की.

इस पार्टी में आरती सिंह को अपने भाई और भाभी के साथ-साथ कजिन राधिका खन्ना संग मस्ती करते देखा गया. दोनों बहनों ने साथ ठुमके भी लगाए.

आरती और राधिका का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों डांस कर रही हैं. उनके बीच एक बच्चा भी आ जाता है. आरती खुशी में उसे भी नचा देती हैं.

आरती सिंह, दीपक नाम के शख्स से शादी कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने होने वाले पति के चेहरे से पर्दा हटाया था. एक्ट्रेस शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

कुछ दिन पहले आरती काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं. यहां से उन्होंने अपनी शादी के कार्ड की झलक फैंस को दी थी.

आरती और उनका परिवार इस शादी को लेकर बेहद खुश और उत्साहित है. आरती हर पल को एन्जॉय कर रही हैं. 25 अप्रैल को आरती सिंह, दीपक की हो जाएंगी.