परिवार वालों की आंखें नम देख रोने लगीं आरती, दीपक ने लगाया गले, किया शांत

27 April 2024

फोटो- आरती सिंह

आरती सिंह ने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग 25 अप्रैल को सात फेरे लिए. दोनों शादी के बंधन में बंधे. शादी को हुए दो दिन हो गए, लेकिन एक्ट्रेस के वीडियोज और फोटोज लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. 

रोने लगीं आरती सिंह

हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें आरती एंट्री लेती हैं और दीपक से मिलती हैं. दीपक का हाथ थामकर रोने लगती हैं. 

दीपक, आरती को शांत करते हैं. उन्हें गले लगाते हैं और चुप होने के लिए कहते हैं. आरती भी फिर मुस्कुराने लगती हैं. 

पास खड़ी भाभी कश्मीरा शाह इमोशनल नजर आती हैं. वहीं, भाई कृष्णा अभिषेक की आंखें भी नम दिखती हैं. सभी के लिए ये इमोशनल मोमेंट था. 

बता दें कि आरती पिछले काफी समय से दीपक को डेट कर रही थीं. शादी होने से कुछ महीने पहले ही उन्होंने दीपक के बारे में फैन्स को बताया था. 

शादी के बाद की भी आरती की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो मांग में सिंदूर और गले में दीपक के नाम का मंगलसूत्र पहने दिख रही हैं. 

आरती की शादी में मामा गोविंदा भी आए थे. कश्मीरा और कृष्णा, दोनों ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. साथ ही दोनों जुड़वां बच्चों से भी चीची मामा मिले.