40 की हुईं आरती, पार्टी नहीं सत्संग कर मनाया जन्मदिन, पति ने दिया सरप्राइज

9 APR 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह 40 साल की हो गई हैं. 5 अप्रैल को उन्होंने शादी के बाद अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया. 

खास अंदाज में मना आरती का बर्थडे

लेकिन इस जन्मदिन को उन्होंने पब, डिस्क या बार में नहीं बल्कि सत्संग कर खास अंदाज में सेलिब्रेट किया.

वीडियो शेयर करके आरती ने बताया कि मेरे पिता के साथ अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन. 4 महीने पहले मैंने अपने पति से कहा था कि मेरा सपना है कि कभी सिद्धार्थ भैया गुरुजी का सत्संग करें. 

और गुरुजी ने मुझे आशीर्वाद दिया. दीपक पूछ रहे थे कि बर्थडे पर क्या करना है. शादी के बाद पहला है. और मैं पार्टी करना नहीं चाहती थी. 

फिर उन्होंने सिद्धार्थ भैया को बुलाया और उन्होंने अपनी डेट्स मैनेज कीं. और गुरुजी ने मुझे और संगत को आशीर्वाद दिया. दीपक ये सबसे अच्छा और सबसे बड़ा उपहार है जो आप मुझे दे सकते थे. 

आरती वीडियो में अपने गुरूजी की आरती उतारती, उनकी भक्ति में लीन दिखाई दे रही हैं. उनके पति दीपक ने ग्रैंड अरेंजमेंट किया था. 

आरती का ये खास सेलिब्रेशन देख फैंस भी खुश हो रहे हैं. यूजर्स ने कहा कि ये बेस्ट था, बर्थडे पर वही करना चाहिए जो दिल को अच्छा लगे. 

आरती ने बिजनेसमैन दीपक से साल 25 अप्रैल 2024 को शादी रचाई थी. वो बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी हैं.