30 July 2025
Photo: Instagram @artisingh5
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं आरती सिंह किसी परिचय की मोहताज नहीं. पर काफी सालों तक आरती इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना सकीं.
Photo: Instagram @artisingh5
फिर रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में जब आरती सिंह आईं तो वहां से लोगों ने उन्हें पहचानना शुरू किया, पर तब भी शो खत्म होने के बाद एक्ट्रेस को काम नहीं मिला.
Photo: Instagram @artisingh5
आरती ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती लिखी है. आरती ने लिखा- बचपन से ही आत्मविश्वास की कमी थी. आपने आप को कम समझती थी.
Photo: Instagram @artisingh5
स्कूल में सब मोटी-मोटी बुलाते थे. सब लड़कियां पतली-दुबली थीं. तब खुद को प्यार करने वाला जमाना नहीं था. दुनिया की नजरों से खुद को देखते थे.
Photo: Instagram @artisingh5
इंग्लिश टूटी-फूटी, पता ही नहीं लाइफ में होना क्या है. फिर अपने आप भगवान ने उंगली पकड़ी और यहां आई. मेहनत की. 'बिग बॉस' में जाने तक भी लोग मुझे नहीं जानते थे.
Photo: Instagram @artisingh5
लोग कहते थे कि काम अच्छा करती है, काम मिला नहीं वो भी 'बिग बॉस' के बाद भी. और आज भी कभी-कभी सोचती हूं कमी क्या है? किस्मत या टैलेंट, पर मैंने कभी हार नहीं मानी.
Photo: Instagram @artisingh5
न तब मानी थी और न अब मानूंगी. हमेशा खूबसूरत दिखना और रील्स बनाना ही सबकुछ नहीं होता है. हम सभी एक लड़ाई लड़ते हैं, जिसके बारे में किसी को पता तक नहीं होता.
Photo: Instagram @artisingh5
काइंड रहो. और उस चीज के लिए शुक्रिया अदा करो जो तुम्हारे पास है. मैं शुक्रगुजार हूं. ये इसलिए लिख रही हूं, क्योंकि मैं लिखना चाहती हूं जो मैं फील कर रही हूं.
Photo: Instagram @artisingh5
आज जहां हूं, खुद पर गर्व करती हूं. भगवान जब आपको अवॉर्ड दें, तो उसको स्वीकारो. गुरुजी मेरे साथ बहुत काइंड रहे और भगवान मुझे प्यार करते हैं. क्योंकि मैं भगवान की ही बेटी हूं.
Photo: Instagram @artisingh5