10 May 2024
क्रेडिट- आरती सिंह
गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह शादी के बाद बहुत खुश हैं. दीपक चौहान के साथ वो मुंबई में ही रहती हैं.
आजकल कृष्णा अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ वेकेशन पर गए हुए हैं. कश्मीरा लगातार वेकेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.
आरती ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर बताया कि कृष्णा अपने जुड़वां बच्चों को उनके पास छोड़कर घूमने गए हैं. पत्नी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने गए हैं.
आरती, बुआ का पूरा फर्ज निभा रही हैं. बच्चों को अच्छे से रख रही हैं. साथ ही उनकी हर जरूरत पूरी कर रही हैं. बेबीसिट करने के साथ अच्छे से देखभाल भी कर रही हैं.
आरती ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस काफी क्यूट अंदाज में दोनों बच्चों से पूछ रही हैं कि उनके मम्मी पापा कब वापस लौट रहे हैं.
बच्चे भी भोलेपन में कह रहे हैं कि चार दिन बाद वो इंडिया आ जाएंगे. दीपक, सोफे पर बैठकर फोन में बिजी हैं. सामने टीवी चल रहा है, जिसपर दोनों बच्चे कार्टून देख रहे हैं.
बता दें कि आरती ने दीपक से 25 अप्रैल को शादी की थी. शादी की पूरी जिम्मेदारी निभाने के बाद कृष्णा, कश्मीरा को लेकर वेकेशन पर गए हैं.