12 May 2024
क्रेडिट- आरती सिंह
12 मई को हर कोई मदर्स डे सेलिब्रेट कर रहा है. सेलेब्स भी पीछे नहीं. हर कोई अपनी मां के साथ फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहा है.
गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की मां तभी गुजर गई थीं, जब वो सिर्फ 37 दिन की थीं.
आरती को बाद में मौसी ने गोद लिया. उन्होंने पाल-पोसकर बड़ा किया. आरती की शादी में उन्होंने मां का हर फर्ज अदा किया.
मदर्स डे के मौके पर आरती ने विदाई का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी मां पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं.
कैप्शन में आरती ने दिल की बात लिखी. उन्होंने लिखा- मेरी मां... मिसाल है आप मां की दोस्त की. आप मेरे बच्चे हो अब.
"पहली बार मैंने इतना इनसिक्योर फील किया मैंने, जब विदाई हो रही थी. कि मैं अपनी मां को छोड़ रही हूं जैसे."
"पर ऐसा कभी हो ही नहीं सकता. मैं आपके साथ हूं. हर पल. आप कल भी थे और आगे भी मेरी लाइफ रहोगे. लव यू मम्मी. हैप्पी मदर्स डे गीता सिंह."