मशहूर एक्ट्रेस के साथ हुआ Oops मोमेंट, हुई ट्रोल, बोलीं- अल्लाह कसम मैंने...

25 Aug 2025

Photo: Instagram Screengrab

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' से सुर्खियों में आईं अर्शी खान, पब्लिक में बहुत कम स्पॉट होती हैं. लेकिन जब भई दिखती हैं, ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं.

अर्शी के साथ हुआ ऊप्स मोमेंट

Photo: Instagram Screengrab

इस बार अर्शी अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों बटोर रही हैं. हाल ही में मुंबई में एक रेस्त्रां के बाहर अर्शी स्पॉट हुईं. हाथ में उनके कॉफी थी जो वो पी रही थीं.

Photo: Instagram @arshikofficial

पैप्स के कैमरे में वो जैसे ही कैद हुईं, कॉफी पीने लगीं. कॉफी का कप टूटा हुआ था, जिसकी वजह से कॉफी उनके ऊपर गिर गई. 

Photo: Instagram @arshikofficial

अर्शी ने तुरंत पैप्स से कहा- अल्लाह कसम मैंने नहीं किया, ये खुद से हुआ है. या अल्लाह मैंने कुछ नहीं किया. प्लीज इस बात पर ट्रोल मत करना.

Photo: Instagram @arshikofficial

बता दें कि अर्शी पिछले काफी समय से अपनी हिप सर्जरी को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आई हुई हैं. साथ ही उनका पहले से काफी वजन भी बढ़ गया है.

Photo: Instagram @arshikofficial

हालांकि, अर्शी को इन बातों से फर्क नहीं पड़ता. वो अपनी जिंदगी में मस्त हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. 

Photo: Instagram @arshikofficial

इवेंट्स में भी वो स्पॉट होती हैं. अबतक अर्शी ने किसी भी इंटरव्यू में अपनी हिप सर्जरी और वजन बढ़ने की वजह पर खुलकर बात नहीं की है. 

Photo: Instagram @arshikofficial