21 Aug 2024
Credit: Instagram
अरशद वारसी बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं, जिन्हें अब परिचय की जरुरत नहीं है. अरशद जितनी अच्छी एक्टिंग करते हैं, उतनी ही बेबाकी से अपनी राय रखते हैं.
सालों बाद उन्होंने बोनी कपूर को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. Unfiltered by Samdish को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बोनी कपूर पर पूरे पैसे ना देने का आरोप लगाया है.
ये बात अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' के दौरान की है. अरशद कहते हैं कि 'मुझे पंकज पाराशर ने फिल्म के गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए बुलाया था.'
'उन्होंने मेरे लिए बोनी कपूर से बात की थी. मैंने कहा कि मैं चार दिन के शूट के लिए एक लाख रुपये चार्ज करूंगा.'
'प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा कि शूट तीन दिन में खत्म होना चाहिए. क्योंकि चार दिन की शूटिंग में उनका खर्च थोड़ा ज्यादा आ जाएगा. अरशद कहते हैं कि मैंने किसी तरह तीन दिन में शूट पूरा किया.'
'शूट पूरा होने के बाद जब मैं अपना एक लाख रुपये का चेक लेने गया, तो मुझे सिर्फ 75 हजार रुपये दिए गए. मैं शॉक्ड था. मैंने पूछा कि बात 1 लाख की हुई थी, तो 25 हजार कम क्यों दिए गए हैं'?
'मैंने प्रोडक्शन वालों से कहा कि मैंने आपका समय बचाया है, तो मुझे ज्यादा रुपये मिलने चाहिए, लेकिन आप कम पैसे दे रहे हैं.'
'इस पर उन्होंने कहा कि चार दिन के शूट के एक लाख रुपये होते हैं, लेकिन आपने शूट तीन दिन में खत्म कर दिया, तो इसलिए आपका टोटल अमाउंट 75 हजार रुपये होता है.'
अरशद कहते हैं कि 'इस हादसे के बाद मैंने अपनी डील में मैनेजर और वकील को शामिल किया. ताकि इसके बाद मेरे साथ दोबारा इस तरह की घटना ना हो.'