'अमिताभ की बीवी हैं, गालियां दीं तो क्या', जब अरशद वारसी को ऐसा लगा

10 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अरशद वारसी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस जया बच्चन संग अपनी पहली मुलाकात को याद किया है. अरशद ने बताया कि जब वो पहली बार जया से मिले थे, तो काफी डरे हुए थे.

जया बच्चन से डरते थे अरशद वारसी 

Humans of Bombay संग बातचीत में अरशद वारसी ने बताया कि जॉय ऑगस्टिन ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की थी, जिसे ABCL (अमिताभ बच्चन की कंपनी) प्रोड्यूस करने वाली थी. 

जॉय ऑगस्टिन ने अरशद को बिग बी की प्रोडक्शन कंपनी को उनकी तस्वीरें भेजने को कहा था, जिसपर अरशद ने हैरानी से कहा था- मैं इसमें एक्टिंग नहीं कर सकता. मेरे साथ ऐसा मत करो. 

अरशद वारसी ने बताया कि फिर उन्हें जया बच्चन ने कॉल करके अपने ऑफिस में मिलने बुलाया था. अरशद को उस टाइम लगा था कि वो उन्हें फिल्म से निकालने वाली हैं.  

उन दिनों को याद करते हुए एक्टर ने कहा- मुझे लगा था कि वो मुझे फायर करने वाली हैं. मैं सोच रहा था- हम्म...जया बच्चन हैं...अगर फिल्म से निकाल भी दिया तो कोई बात नहीं, आखिर अमिताभ बच्चन की बीवी हैं.

'इनके मुंह से 2-4 गालियां अच्छी लगेंगी. ये मेरी जिंदगी की एक कहानी बन जाएगी.' 

अरशद ने कहा- मुझे यही लग रहा था कि वो मुझे निकाल देंगी, लेकिन वो लगातार मुझसे पूछे जा रही थीं कि क्या मैं हिंदी बोलता हूं? और मैं इंग्लिश में यही जवाब दिए जा रहा था कि हां मैं बोलता हूं. मैं बहुत नर्वस था.

जया बच्चन ने फिर मुझसे कहा-तुम फिल्म कर रहे हो? सुनते ही मैंने कहा- अब तो खत्म...

कई सालों बाद जब अरशद वारसी ने जया बच्चन से पूछा कि आखिर किस बात से इंप्रेस होकर उन्हें अपनी फिल्म में लिया था? इसपर जया बच्चन ने कहा था कि अरशद ने उन्हें जो 36 फोटोज भेजे थे, उन सभी में उनके एक्सप्रेशंस काफी अलग थे.