arshad 12

हज पर जाना चाहोगे? बिना हिचके अरशद ने किया मना, गुस्साए यूजर्स बोले- यही बदनसीबी है 

AT SVG latest 1

9 AUG 2024

Credit: Instagram

arshad 17

इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने हज जाने को अपना सपना बताया है. लेकिन अरशद वारसी का कहना है उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है.

ट्रोल हो रहे अरशद

arshad 19

समदीश भाटिया से बातचीत में अरशद ने प्रोफेशनल, पर्सनल लाइफ के अलावा धर्म पर भी बात की.

arshad 9

होस्ट ने पूछा- आपको हज करने का मन है कभी? एक्टर ने बिना हिचके अपना जवाब नहीं में दिया.

arshad 13

अरशद ने माना अगर उन्हें सऊदी घूमने का मौका मिलेगा तो वो जाना पसंद करेंगे, लेकिन वो धार्मिक इंसान नहीं हैं.

arshad 15

अरशद का ये बयान वायरल हो चुका है. कई लोग एक्टर को हज पर जाने से मना करने पर ट्रोल कर रहे हैं.

arshad 11

यूजर्स ने एक्टर के बयान की निंदा की है. एक शख्स ने लिखा- अल्लाह इन्हें गाइड करें. दूसरे ने कहा- बदनसीबी इसी को कहते हैं.

arshad 16

इस बीच उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें अरशद कहते हैं- वो न तो धार्मिक हैं और न ही रीति रिवाजों में यकीन करते हैं.

arshad 14

हालांकि मैं नास्तिक नहीं हूं. मुझे भगवान में भरोसा है. मुझे यकीन है कि पावर है. सभी धर्म उस एक शक्ति तक पहुंचने के अलग-अलग रास्ते हैं.

arshad 18

''लेकिन उन रास्तों को लोगों ने बनाया है जो मुझे पसंद नहीं है.'' वर्कफ्रंट पर अरशद फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' और 'जॉली LLB 3' में दिखेंगे.