सलमान-अक्षय से क्यों रिप्लेस हुए थे अरशद वारसी, किया बड़ी वजह का खुलासा

1 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

वेब सीरीज 'असुर 2' में धनंजय राजपूत उर्फ डीजे का रोल निभाकर एक्टर अरशद वारसी फैंस के फेवरेट बन चुके हैं.

जब रिप्लेस हुए अरशद

इस बीच अपने नए इंटरव्यू में अरशद ने दो बड़े प्रोजेक्ट्स- रियलिटी शो बिग बॉस और फिल्म जॉली एलएलबी 2 खोने को लेकर बात की है. 

जॉली एलएलबी में अरशद ने लीड रोल निभाया था और बिग बॉस के शुरुआती सीजन के होस्ट भी वही थे. लेकिन बाद में अक्षय कुमार और सलमान खान ने उन्हें रिप्लेस किया.

अरशद ने कहा, 'अब जॉली 3 में मैं और अक्षय साथ काम कर रहे हैं. यही ओरिजिनल प्लान था. पहली फिल्म में मैं काम करूंगा, दूसरी में वो.'

बिग बॉस के बारे में अरशद ने कहा, 'बिग बॉस का अगला सीजन मैं नहीं कर पाया क्योंकि मुझे शूटिंग के लिए लंदन जाना था. लेकिन मैं मानता हूं कि सलमान इस फिल्म के लिए बेस्ट चॉइस हैं.'

एक्टर ने आगे कहा, 'सलमान से बेहतर इस शो को कोई और होस्ट कर ही नहीं सकता. उस रियलिटी शो को सही में सलमान जैसे 'दबंग' स्टार की जरूरत है.'

अपने करियर में अरशद वारसी ने कई मजेदार फिल्मों में काम किया है. इसी में 'हलचल' भी थी. लेकिन एक्टर का कहना है कि वो अपनी इस फिल्म से खुश नहीं थे.

डायरेक्टर प्रियदर्शन की इस फिल्म में काम करने को लेकर उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो हलचल में काम करने में मुझे मजा नहीं आया. मैंने बस अपना काम किया और मैं चला गया था. जिंदगी में कभी-कभी कुछ चीजें अच्छी नहीं निकलती हैं.'