बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच सर्किट के नाम से फेमस हैं.
हाल ही उनका चौंका देने वाला लुक सामने आया है. एक्टर ने अपनी लेटेस्ट फिटनेस फोटोज से सभी को हैरान कर दिया है.
अरशद वारसी का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उनके फॉलोवर्स दंग रह गए हैं.
बाइसेप्स दिखाते अरशद वारसी की तस्वीर पर कॉम्प्लीमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है.
अरशद का यह बदला हुआ लुक देखकर यूजर्स ने भी एक से बढ़कर एक कमेंट्स किए हैं.
एक ने लिखा- 'ऐसी बॉडी तो John Cena की भी नहीं है सर जी.'
दूसरे यूजर ने लिखा- 'लगता है सर इस बार ASUR से डायरेक्टर हैंड टू हैंड कॉम्बैट करेंगे#Amazing.
ऐसे ही कुछ अन्य यूजर्स ने भी अरशद के सर्किट कैरेक्टर को लेकर उनकी तारीफ की है.
वहीं कुछ फैंस का अनुमान है कि एक्टर का ये नया लुक उनकी वेबसीरीज ‘असुर’ के अगले सीजन के लिए है.
अरशद अपनी कॉमेडी से अपने फैंस का दिल जीतने में हमेशा कामयाब रहते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर ने हाल ही में बच्चन पांडे फिल्म की शूटिंग पूरी की है.
इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे.