28 April, 2023 PC: Instagram

डिलीवरी के बाद परेशान हुई एक्ट्रेस, अस्पताल में बिगड़ी तबीयत, पति के सामने लगीं रोने

क्यों रोने लगीं पायल?

एक्टर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद अस्पताल में एडमिट हैं. उन्हें डिस्चार्ज होने में अभी वक्त लगेगा.

Pic Credit: Getty Images

डिलीवरी के बाद पायल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें तेज खांसी हुई, जिसकी वजह से टांकों में दर्द होने लगा.

पायल को फिर डॉक्टर ने दवाई दी. उन्हें नेबुलाइजर दिया जा रहा है. पायल की ऐसा हालत देख अरमान परेशान हो गए हैं.

वीडियो में पायल पति को अपना हाल बताते हुए अचानक रोने लगती हैं. अरमान पत्नी को हिम्मत देते हैं.

उन्होंने पायल की तारीफ की. बताया कैसे पूरी प्रेग्नेंसी वे हिम्मत बांधी रहीं. पायल को चीयरअप करने की पूरी कोशिश की.

पायल को प्रेग्नेंसी के लास्ट ट्राइमेस्टर से खांसी की दिक्कत है. उन्हें बेबी बंप का वजन बढ़ने से सांस लेने में तकलीफ होती थी.

पायल को इतनी हिम्मत दिखाने का फायदा भी हुआ है. जैसा वो चाहती थीं उनके घर नन्ही परी आ गई है.

एक्ट्रेस NICU में बेटी को देखने गई थीं. अभी बेटी थोड़ी कमजोर है इसलिए ऑब्जर्वेशन में है. 

जुड़वा बच्चों की मां बनकर पायल खुश हैं. अब वे तीन बच्चों की मां हैं. दो बेटे और एक बेटी.