एल्विश के बाद बिग बॉस 17 का 'सिस्टम' हिलाएंगे ये यूट्यूबर्स? करेंगे बड़ा धमाका!

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

17 अगस्त 2023

इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में शुरुआत से ही ज्यादातर टीवी और बॉलीवुड सितारों को ही देखा गया, लेकिन बीते कई सीजन्स में एक्टर्स शो में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.

बिग बॉस 17 में हल्ला बोलेंगे ये यूट्यूबर्स 

बिग बॉस 13 के बाद से शो की टीआरपी गिरती गई. शो में जान लाने के लिए पुराने सीजन्स के कंट्रोवर्शियल सितारों को भी एंट्री दी गई, लेकिन उससे भी TRP में उछाल नहीं आई.

ऐसे में बिग बॉस के मेकर्स ने नया दांव खेला. मेकर्स बिग बॉस ओटीटी-2 में सोशल मीडिया स्टार्स लेकर आए. इस बार मकसद यूथ से ज्यादा से ज्यादा कनेक्ट होना था.

बिग बॉस का ये पैतरा हिट साबित हुआ. सोशल मीडिया की दुनिया के बड़े स्टार्स अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव और मनीषा रानी ने फैंस को एंटरटेनमेंट का इतना तगड़ा डोज दिया कि हर कोई उनका मुरीद हो गया.

यूट्यूबर्स ने बिग बॉस में हल्ला बोल दिया और बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया. बीबी ओटीटी-2 के टॉप 3 में भी सोशल मीडिया स्टार्स ही पहुंचे. 

एल्विश-अभिषेक ने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग से इतिहास रच डाला. OTT के बाद अब टीवी पर बिग बॉस 17 जल्द ही शुरू होने जा रहा है.

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बीबी 17 में ये बड़े यूट्यूबर्स धमाका कर सकते हैं.

अभिषेक मल्हान के भाई निश्चय मल्हान भी यूट्यूब की दुनिया में काफी फेमस हैं. निश्य की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. निश्यच का ह्यूमरस नेचर और हाजिरजवाबी बिग बॉस जैसे शोज में चार चांद लगा सकती है.

ध्रुव राठी यूट्यूब की दुनिया का बड़ा नाम हैं. उनकी भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. रिपोर्ट्स थीं कि मेकर्स उन्हें बीबी ओटीटी-2 में लाना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बनी. ध्रुव सीजन 17 में दिख सकते हैं.

कुशा कपिला भी एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. पति संग तलाक की खबरों को लेकर वो बीते कुछ समय से चर्चा में हैं. बिग बॉस 17 में कुशा ड्रामे का तड़का लगा सकती हैं. 

अरमान मलिक भी एक बड़े यूट्यूबर हैं. उनका पूरा परिवार यूट्यूब वीडियोज के लिए जाना जाता है. दो शादियां और 4 बच्चों को लेकर वो लाइमलाइट में रहते हैं. बिग बॉस 17 को वो परफेक्ट मसाला दे सकते हैं. 

यूट्यूबर अजय नागर को दुनिया कैरी मिनाती के नाम से जानती है. कैरी मिनाती को यूट्यूब का आइकॉन कहा जाता है. मेकर्स कई बार उन्हें शो के लिए अप्रोच कर चुके हैं. देखते हैं अब बिग बॉस 17 में कौन से यूट्यूबर्स दिखते हैं.