करोड़पति सिंगर ने GF संग गुपचुप की शादी, हाथ थामकर किया डांस, VIDEO वायरल

3 Jan

Credit: Armaan Malik

सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से गुपचुप शादी कर ली. सोशल मीडिया पर जब फोटोज शेयर कीं तो फैन्स को पता लगा कि ये शादी कर चुके हैं. 

अरमान का वीडियो वायरल

अब अरमान की शादी और पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि अरमान, पत्नी आशना के लिए गाना गुनगुना रहे हैं. 

इसी के साथ दोनों हाथ में हाथ थामकर नाचते भी नजर आ रहे हैं. आशना ने रिसेप्शन पार्टी पर पर्पल लहंगा पहना था. जिसपर सिल्वर वर्क था.

गले में एमरेल्ड हैवी जूलरी पहनी थी. बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप किया हुआ था. कपल पार्टी को काफी एन्जॉय करते नजर आए. 

अरमान मलिक की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. आशना और अरमान पिछले 7 साल से रिश्ते में थे.

शादी करने के लिए दोनों ने काफी उतार-चढ़ाव फेस किए. साथ ही दोनों ने काफी चैलेंजेज भी फेस किए. पर अंत में शादी कर ली. 

आशना के ब्राइडल आउटफिट की बात करें तो इन्होंने रेड लहंगा नहीं, बल्कि ऑरेंज पेस्टल लहंगा पहना था जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं.