14 April, 2023 PC: Instagram

एक्टर की दूसरी पत्नी हुई ट्रोल, डिलीवरी के बाद बनाए वीडियो, लोग बोले- ड्रामा कैसे कर रहे हो?

कृतिका का आया गुस्सा

यूट्यूबर अरमान मलिक के घर पर खुशियों का माहौल है. उनके घर नन्हा राजकुमार आया है.

Pic Credit: Getty Images

कृतिका ने सी-सेक्शन से बेटे को जन्म दिया है. इतने बड़े ऑपरेशन के बाद भी व्लॉग में वे एक्टिव दिखती हैं.

Pic Credit: Getty Images

वे वीडियोज में कभी बेटे को संभालती नजर आती हैं, तो कभी छोटे मोटे काम करती दिखाई देती हैं.

Pic Credit: Getty Images

कृतिका को यूं एक्टिव देख कईयों ने उनपर सवाल उठाए हैं. उनके ऑपरेशन और एक्टिव रहने को ड्रामेबाजी कहा है.

Pic Credit: Getty Images

हेटर्स के इन कमेंट्स पर कृतिका ने रिएक्ट किया है. व्लॉग में एक्ट्रेस ने यूजर की बोलती बंद की है.

Pic Credit: Getty Images

वे कहती हैं- लोग कह रहे हैं आपका सी-सेक्शन हुआ है. इतना बड़ा ऑपरेशन हुआ है. तो आप बैठ कैसे रहे हो? मुझे तो 10 दिन लगे थे बैठने में. तो आप ऐसा ड्रामा कैसे कर रहे हो?

Pic Credit: Getty Images

जवाब में कृतिका ने कहा- ये हिम्मत होती है जो मुझे मेरी फैमिली ने दी है. मेरा परिवार मुझे कोई काम नहीं करने देता.

Pic Credit: Getty Images

''मैं आपके लिए व्लॉग बनाती हूं. ताकि आप मुझे मिस ना करो. घर पर रहकर सोचती हूं आपके साथ ज्यादा इंट्रैक्ट करूं. दर्द मुझे भी उतना ही हुआ है जितना बाकी औरतों को होता है.''

Pic Credit: Getty Images

कृतिका के बाद अरमान ने भी हेटर्स की बोलती बंद की. उम्मीद है अब लोगों को उनका जवाब मिल गया होगा.

Pic Credit: Getty Images