बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आशना श्रॉफ ने सगाई कर ली है. अब सिंगर ने इस सगाई का नया वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस का दिल भर आया है.
अरमान ने बेहद फिल्मी अंदाज में आशना को शादी के लिए प्रपोज किया था. इस बात का अंदाजा उन्हें नहीं था. अरमान ने मंगेतर के लिए गाना गाया और फिर उन्हें रिंग ऑफर की थी.
वीडियो में आप कपल को साथ देख सकते हैं. अरमान का रोमांटिक अंदाज देखकर आशना की आंखें भर आती हैं. दोनों एक दूसरे को Kiss करते हैं और गले भी लगाते हैं.
अरमान और आशना का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कुछ यूजर्स ने इसे फेयरीटेल प्रपोजल बताया है. कुछ का कहना है कि ये किसी सपने के सच होने जैसा लग रहा है.
सोशल मीडिया पर अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की छाई हुई हैं. वीडियो में अरमान मलिक ने 'कसम से' गाना गाया है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है.'
अरमान और आशना के रिश्ते की शुरुआत 2019 में हुई थी. लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं की. इसके बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी साथ खिंचीं तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.
बताया जाता है कि कपल ने 2017 में भी एक दूसरे को डेट किया था. लेकिन कुछ समय बाद अलग हो गए थे. अब दोनों ने सगाई का ऐलान कर सभी का दिल खुश कर दिया है. जल्द वो शादी के बंधन में बंधेंगे.
आशना श्रॉफ की बात करें तो वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वो फैशन, ब्यूटी जैसी चीजों पर वीडियो बनाती हैं. वहीं अरमान को अपने गानों 'चले आना', 'पहला प्यार' मैं रहूं या ना रहूं' के लिए जाना जाता है.