2 Feb, 2023
यूट्यूबर की दो पत्नियां, एकसाथ प्रेग्नेंट होने पर बवाल, अब गोद भराई पर टेंशन!
पायल-कृतिका की होगी गोद भराई
यूट्यूबर अरमान मलिक के घर बहुत जल्द किलकारी गूंजने वाली है. उनकी दोनों बीवियां पायल-कृतिका प्रेग्नेंट हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
पायल और कृतिका अपने बेबी शावर की तैयारी में लग गई हैं. कृतिका ने नए व्लॉग में कई खुलासे किए हैं.
कृतिका ने बताया कि वे और पायल अपने बेबी शावर के आउटफिट को लेकर अभी कंफ्यूज हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा क्या पहने.
कृतिका कहती हैं- मेरा कुछ सिंपल पहनने का मन है. जैसे कि टेल वाला गाउन. समझ नहीं आ रहा क्या पहनें.
सूट, साड़ी, गाउन में से क्या पहनें और किस कलर का पहनें, इस पर कृतिका ने फैंस की राय मांगी है.
कृतिका का मानना है वे दोनों बेबी शावर में डार्क कलर्स पहनें. उनके मुताबिक, डार्क कपड़ों में फोटोज अच्छी आती हैं.
कृतिका और पायल बेबी शावर के लिए बैंक्वेट हॉल बुक करने वाले हैं. पार्टी की थीम पिंक एंड ब्लू होगी.
मेहंदी का फंक्शन घर पर होगा. वेन्यू बुक होने के बाद पायल और कृतिका आउटफिट फाइनल करेंगे.
बेबी शावर में आने वाले मेहमानों को कस्टमाइज्ड गिफ्ट दिया जाएगा. इसमें बेबी गर्ल और बॉय का सामान होगा.
ये भी देखें
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल
'ये है मोहब्बतें' फेम रूही ने की 12वीं पास, स्कोर किए 91% मार्क्स, बोलीं- एक्टिंग करियर में ब्रेक...
ऐश्वर्या के पाउट-फ्लाइंग Kiss पर फिदा फैन्स, रेड कार्पेट पर लूटी लाइमलाइट, बोले- परफेक्ट...
बिग बॉस 19 रचेगा इतिहास, साढ़े 5 महीने चलेगा शो, TRP-एंटरटेनमेंट के टूटेंगे रिकॉर्ड?