'मलिक परिवार' पर आई मुसीबत, व्लॉगिंग कर रहा बंद, फैन्स के बीच मची हलचल

10 July 2025

Credit: Instagram @armaanmalik

यूट्यूबर अरमान मलिक किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. इस बार उन्होंने व्लॉगिंग बंद करने का ऐलान कर दिया है. 

अरमान छोड़ रहे व्लॉगिंग?

Credit: Instagram @armaanmalik

जिसके बाद अरमान और उनकी दोनों पत्नियों की चर्चा मार्केट में तेज हो गई है. दरअसल, अरमान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और पायल कह रहे हैं कि 'मलिक परिवार' व्लॉगिंग बंद कर रहा है.

Credit: Instagram @armaanmalik

अरमान बता रहे हैं कि असल में बच्चों की परवरिश पर हमें ज्यादा ध्यान देना है. पूरा दिन व्लॉगिंग में निकल जाता है, जिसके चलते बच्चों पर कम ध्यान दे पाते हैं. 

Credit: Instagram @armaanmalik

ऐसे में हम तीनों (मैंने, पायल और कृतिका) ने तय किया है कि हम लोग व्लॉगिंग नहीं करेंगे. सिर्फ एक चैनल रखेंगे 'मलिक किड्स' का, जिसपर वीडियोज डालेंगे. 

Credit: Instagram @payalmalikk79

पायल ने भी अरमान संग सहमती दिखाई. अरमान ने कहा कि बच्चों के स्कूल्स शुरू हो गए हैं. उनका खाना, पीना, सोना, परवरिश पर फोकस रहेगा. 

Credit: Instagram @armaanmalik

बच्चे कैसे रह रहे हैं, इसके बारे में उन न्यू व्लॉग्स में हम लोग अपडेट देंगे. बता दें कि अरमान ने दो शादियां की हुई हैं. पहली पत्नी पायल मलिक हैं.

Credit: Instagram @armaanmalik

वहीं, अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक हैं. दोनों से इनके 4 बच्चे हैं. सबसे बड़ा बेटा चिरायू है, जिसकी अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग है. 

Credit: Instagram @armaanmalik