शादी के 4 महीने बाद रिश्ते में खटपट, पत्नी संग क्यों होती है लड़ाई? सिंगर बोला- मुझे भूलने...

28 May 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लेडी लव आशना श्रॉफ से जनवरी 2025 में शादी रचाई थी. 

सिंगर का खुलासा

अरमान और आशना की शादी को 4 महीने बीत चुके हैं. दोनों के रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनकी फेमिस्ट्री भी फैंस को काफी पसंद आती है. 

अब अरमान मलिक ने आशना संग अपनी मैरिड लाइफ को लेकर खुलासा किया है. हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में अरमान ने बताया कि उनकी पत्नी आशना से क्यों और किस बात पर लड़ाई होती है. 

अरमान ने कहा कि उन्हें चीजें भूलने की आदत है और इसी वजह से पत्नी संग उनकी थोड़ी बहुत अनबन हो जाती है. 

पत्नी आशना संग अपने रिश्ते पर अरमान बोले- मैं बड़ा भुलक्कड़ हूं. मुझे चीजें याद नहीं रहतीं. हालांकि, मुझे नहीं लगता कि मैं तारीख भूलता हूं, लेकिन मैं ज्यादातर खोया-खोया रहता हूं. 

'वहीं, दूसरी ओर आशना हर मोमेंट में एकदम सुपर एक्टिव रहती हैं. वो काफी फोकस्ड हैं.' अरमान ने बताया कि इस वजह से कभी-कभी दोनों के बीच बहसबाजी हो जाती है.

अरमान और आशना की बात करें तो दोनों का रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था. फिर दोनों को प्यार हुआ और उन्होंने शादी करके घर बसा लिया. अरमान और आशना की शादी काफी ग्रैंड अंदाज में हुई थी. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था. 

अरमान मलिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर हैं. उन्होंने मैं रहूं या ना रहूं, बोल दो ना जरा, बेसब्रियां जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं.