यूट्यूबर-एक्टर अरमान मलिक दूसरी बार पिता बन चुके हैं. उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने लंबे इंतजार के बाद बेबी बॉय को जन्म दिया है.
यूट्यूबर ने बेटे के नाम जैद रखा है, जिसके लिए उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा.
बेटे का नाम जैद रखने के बाद उन्होंने अपने घर में हवन कराया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने यूट्यूबर को लेकर फिर से सवाल खड़े किए. लोगों ने पूछा कि जब नाम मुस्लिम रखा है, तो फिर घर में हवन क्यों?
वहीं कई लोग ये भी कह रहे हैं कि दो शादी करने पर आप मुस्लिम बन जाते हैं. बेटे का नाम भी जैद है, फिर पूजा कराने की क्या जरूरत पड़ गई?
हालांकि, अरमान मलिक पहले ही ये क्लीयर कर चुके हैं कि उनके लिए सभी धर्म एक सामान हैं. इसलिए वो मस्जिद भी जाएंगे और मंदिर भी.
दूसरी पत्नी की डिलीवरी के बाद अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल भी जल्द ही जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं.
अरमान मलिक और उनके फैमिली व्लॉग्स को फैंस काफी पसंद करते हैं. पर कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है.