पत्नियों के सामने अरमान की फ्लर्टिंग, गांव की शिवानी संग अफेयर! बोले- सब तुम्हारे नाम करूंगा

26 June 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं. सालों से वो व्लॉगिंग कर रहे हैं. अच्छे से जानते हैं कैसे ऑडियंस को अट्रैक्ट करना है. लोग क्या देखना चाहते हैं.

अरमान-शिवानी का एक्ट

तभी अपने व्लॉग्स में वो आए दिन तीसरी बीवी-शादी को लेकर प्रैंक करते रहते हैं. उनके इन वीडियोज को मिलियंस में व्यूज मिले हैं.

अब बिग बॉस में भी यूट्यूबर ने वहीं गेम खेलना शुरू कर दिया है. हालिया एक एपिसोड में सभी घरवाले मस्ती कर रहे थे.

अरमान ने शिवांगी कुमारी संग फ्लर्ट करने का नाटक किया. उनकी दोनों बीवियों संग बाकी घरवाले भी इस एक्ट का मजा लेते दिखे.

स्क्रीनप्ले के मुताबिक, अरमान दो बीवियां होने के बावजूद  तीसरा अफेयर चलाते हैं. उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में हैं शिवानी. दोनों चोरी छुपे मिलते हैं.

अरमान कहते हैं उनकी दोनों बीवियों (पायल-कृतिका) ने 1 लाख की शॉपिंग कर ली. इसलिए वो गुस्से में हैं.

शिवानी लड़ते हुए कहती हैं- मेरे सामने उनकी बात मत करो. बीवी की बात करनी है तो मुझसे मिलने मत आना.

अरमान ने शिवानी से कहा कि वो बीवियों को साइड में नहीं रख सकते क्योंकि सब उन्हीं के नाम है. उनसे लेकर सब तुम्हारे नाम करूंगा.

ये एक्ट घरवालों को बेहद पसंद आया. सभी तालियां बजाते हैं. शिवानी की एक्टिंग की तारीफ करते हैं.