Source: Instagram 24 Feb 2023

एक्टर की 2 प्रेग्नेंट बीवियों की गोदभराई पर उठे सवाल, भड़के यूजर्स बोले- ये कैसा कल्चर?

अरमान मलिक फिर हुए ट्रोल

यूट्यूबर अरमान मलिक के घर बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं. वे एकसाथ तीन बच्चों के पिता बनेंगे.

हाल ही में पायल और कृतिका के बेबी शावर का फंक्शन हुआ है. इवेंट में दोनों सेम कलर के लंहगे में दिखीं.

हैवी लहंगे-ज्वैलरी में सजी धजी पायल और कृतिका स्टनिंग लगीं. लेकिन दोनों को हैवी आउटफिट वियर करने पर लोग ट्रोल कर रहे हैं.

पायल-कृतिका ने सिल्वर-एमराल्ड ज्वैलरी पहनी. चोकर- रानी हार, लंबे ईयरिंग्स, मांग टीका, रिंग्स के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया. 

इंस्टा पर कुछ यूजर्स ने दोनों सौतनों के लुक को न्यूलीवेड ब्राइड कियारा आडवाणी से इंस्पायर बताया. तो किसी ने अरमान को ट्रोल किया.

यूजर्स ने अरमान के मजे लेते हुए कहा- जिंदगी हो तो इनके जैसी. कुछ लोग ये डिबेट करते दिखे कि अरमान ज्यादा प्यार किस पत्नी से करते हैं.

यूजर ने पायल के हेयरस्टाइल पर कमेंट किया. एक ने लिखा- ये बेबी शावर है या शादी का फंक्शन, इतने हैवी कपड़े पहने हैं.

एक शख्स लिखता है- इन लोगों से बड़ा पागल कोई नहीं. किसी ने तीनों को चीप बुलाया. यूजर ने कहा- इस प्यार को क्या नाम दूं.

Video Credit: Instant Bollywood

Heading 3

यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा कल्चर बना रहे हो. इंडिया में कहां दो शादी वैलिड हैं. एक ने लिखा- प्रेग्नेंसी में इतना हैवी लहंगा कैसे पहन लिया?

Video Credit: Instant Bollywood

अरमान और उनकी पत्नियों के लिए ये हेट कमेंट्स कोई नई बात नहीं होगी. अरमान के हेटर्स हैं तो प्यार करने वालों की भी कमी नहीं.

Video Credit: Instant Bollywood