बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आशना श्रॉफ ने सगाई कर ली है. दोनों ने बेहद प्यारी फोटोज को शेयर कर दुनिया के सामने ऐलान कर दिया है.
तस्वीरों में अरमान और आशना को रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है. सिंगर अपनी मंगेतर को घुटने के बल बैठकर अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर कपल ने तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'तुम्हारा लीप और फेथ देखकर मेरा सारा यकीन तुमपर आ गया.' फैंस दोनों की सगाई से बेहद खुश हैं.
अरमान और आशना को फैंस से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'आखिरकार ये दिन आ ही गया. मैं आप दोनों के लिए बेहद खुश हूं. इसके लिए हम सभी ने दुआएं की थीं.'
सोशल मीडिया पर अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की छाई हुई हैं. उनके चाहनेवाले कपल पर खूब लुटा रहे हैं. दोनों की सगाई की फोटोज किसी फेयरीटेल से कम नहीं हैं.
अरमान और आशना के रिश्ते की शुरुआत 2019 में हुई थी. लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं की. इसके बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी साथ खिंचीं तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.
बताया जाता है कि कपल ने 2017 में भी एक दूसरे को डेट किया था. लेकिन कुछ समय बाद अलग हो गए थे. अब दोनों ने सगाई का ऐलान कर सभी का दिल खुश कर दिया है. जल्द वो शादी के बंधन में बंधेंगे.
आशना श्रॉफ की बात करें तो वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वो फैशन, ब्यूटी जैसी चीजों पर वीडियो बनाती हैं. वहीं अरमान को अपने गानों 'चले आना', 'पहला प्यार' मैं रहूं या ना रहूं' के लिए जाना जाता है.