7 AUG 2025
Photo: India Today Archive
अर्जुन रामपाल का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान और निराश हो रहे हैं.
Credit: Credit name
दरअसल, अर्जुन ने 2012 में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें करीना कपूर के साथ हीरोइन फिल्म में इंटीमेट सीन करने पर बहुत अच्छा लगा था.
Credit: Credit name
एक्टर उस फिल्म में करीना के को-स्टार थे. दोनों के फिल्म में काफी इंटीमेट सीन्स थे. उन्होंने कैंडिड तरीके से कहा था-मुझे बेबो के साथ क्लोज होने में मजा आया.
साथ ही अर्जुन ये भी कहा था कि मैं अब भी उन लव-मेकिंग मोमेंट्स को याद करता हूं, जो उनके साथ शूट किए थे.
अर्जुन के दिए इस पुराने बयान पर नेटिजेन्स की नजर फिर से पड़ गई है. और ये सोशल मीडिया के गलियारों में चक्कर काट रही है. यूजर्स इसे बहुत बुरा बता रहे हैं.
यूजर्स इसे शेयर कर कह रहे हैं कि- ये बहुत अजीब और अनप्रोफेशनल है. नहीं पता था कि पहले लोग दूसरों को यूं ऑब्जेक्टिफाई करने में इतने कंफर्टेबल थे.
एक दूसरे ने कहा- मुझे लगता है, उस समय ऐसी बातें प्रमोशनल टैक्टिक के तौर पर की जाती थीं ताकि लोग मूवी देखने आएं. बता देते थे कि इसमें स्किन शो है.
मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन में करीना को भी तब इंटीमेट सीन्स करने के लिए खूब ट्रोल किया गया था. हालांकि उन्होंने इसे स्क्रिप्ट का हिस्सा बताते हुए दरकिनार कर दिया था.