अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड और मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. अर्जुन-गैब्रिएला लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं, लेकिन अब तक इनकी शादी नहीं हुई है.
गैब्रिएला ने शेयर की डाइट
प्रेग्नेंट गैब्रिएला ने फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी डाइट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान वो किस तरह का खाना खा रही हैं.
गैब्रिएला सुबह उठते ही सबसे पहले नींबू पानी पीती हैं, जिससे उनकी बॉडी में एनर्जी रहती है. हालांकि, सुबह-सुबह उनके लिए नींबू पानी पीना आसान टास्क नहीं है.
इसके बाद वो मार्निंग कॉफी पीती हैं. कॉफी के बाद वो नाश्ते में एक बाउल भर कर फ्रूट खाती हैं.
लंच में वो चिकन और ब्रोकोली के साथ Chickpea पास्ता खाती हैं. पास्ता को टेस्टी बनाने के लिए वो उसके ऊपर से नींबू भी ऐड करती हैं.
डिनर में वो पनीर और ब्राउन राइस लेती हैं, उसके साथ सलाद भी रहता है. डिनर करने के बाद गैब्रिएला ग्रीन टी पीना नहीं भूलती हैं.
कैप्शन में उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी में ये सारी चीजें खाना अच्छा होता है. दिनभर में 2000-2500 कैलोरी लेना जरूरी है.
एक्ट्रेस का वीडियो देखने के बाद यूजर्स सरप्राइज नजर आ रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि वो प्रेग्नेंसी में इतना खट्टा कैसे खा सकती हैं.
वहीं कई यूजर्स गैब्रिएला की प्रेग्नेंसी डाइट को हेल्दी बता रहे हैं.