फोटोज- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट की दुनिया में इस वीक काजोल का लिपलॉक छाया रहा. प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 AD का टीजर रिलीज हुआ.
इशिता ने मां बनकर गुडन्यूज दी. खेसारी-पवन सिंह के पैचअप ने सेलिब्रेशन का मौका दिया. जानते हैं और क्या खास हुआ.
50 साल की उम्र में अर्जुन रामपाल चौथी बार पिता बने. उनकी गर्लफ्रेंड ने बेटे को जन्म दिया है. एक्टर की पहली शादी से दो लड़कियां हैं.
खबरें थीं सलमान गुस्से में बिग बॉस ओटीटी 2 छोड़ रहे हैं. इस दावे को सलमान ने गलत बताया. उनके मुताबिक, ये शो उनके लिए इमोशन है.
खेसारी लाल यादव और पवन सिंह ने पैचअप किया. एक अवॉर्ड शो में दोनों मंच पर एकसाथ नजर आए. उन्हें साथ लाने वाले रवि किशन हैं.
फिल्म प्रोजेक्ट K का टीजर रिलीज हुआ. अमिताभ का लुक देख लोगों के होश उड़ गए. फिल्म का नाम कल्कि 2898 AD है.
इशिता दत्ता बनीं मां. शादी के 6 साल बाद उनके घर किलकारी गूंजी. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है.
स्पेन से अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की रोमांटिक फोटोज लीक हुईं. इन तस्वीरों ने दोनों के रिश्ते का सच रिवील कर दिया है.
इलियाना डिक्रूज ने डिलीवरी से पहले अपने पार्टनर का चेहरा रिवील किया. वो शख्स कटरीना के भाई सेबेस्टियन नहीं कोई और हैं.
काजोल की सीरीज द ट्रायल पसंद की जा रही है. शो से उनका जिशू सेनगुप्ता और अली खान संग किया लिपलॉक वायरल हो रहा है.
मिशन इंपॉसिबल बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. मूवी ने इंडिया में 82.38 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.