31 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इतनी बड़ी हो गई अर्जुन रामपाल की बेटी, 17 साल की उम्र में किया रैंपवॉक, फैंस बोले- फैंटास्टिक 

मायरा रामपाल का रैंप डेब्यू

अर्जुन रामपाल की छोटी बेटी  मायरा रामपाल ने अपना रनवे डेब्यू किया है. 30 मार्च की शाम मुंबई में बड़े ब्रांड Dior के फैशन शो में अपनी पहली रैंप वॉक की.

मुंबई में Dior का 2023 प्री-फॉल फैशन शो हुआ. इसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारे मौजूद थे. यहां मायरा ने रैंप वॉक कर खूब वाहवाही बटोरी.

खूबसूरत पिंक आउटफिट में मायरा रामपाल रैंप पर उतरीं. उनकी पहली रैंप वॉक ने अर्जुन संग उनके परिवार और फैंस को प्राउड फील करवाया है.

मायरा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इनमें उन्हें लोगों से घिरे बड़े मंच पर स्टाइलिश अंदाज में वॉक करते देखा जा सकता है.

मायरा के प्राउड पापा अर्जुन रामपाल ने बेटी के डेब्यू को लेकर पोस्ट भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'आज हमारी खूबसूरत राजकुमारी ने पहली बार रनवे पर वॉक किया.'

अर्जुन ने आगे बताया कि बेटी मायरा ने ये सब अपने बलबूते पर किया है. ऑडिशन से लेकर फिटिंग्स तक मायरा खुद मेहनत कर Dior जैसे बड़े रैंप तक पहुंचीं.

अर्जुन ने अपनी बेटी को स्टार बताया है. उन्होंने लिखा कि वो अपनी बेटी पर गर्व करते हैं और दुआ करते हैं कि आगे भी मायरा को सफलता मिले.

फैंस को भी मायरा रामपाल की रैंप वॉक काफी पसंद आ रही है. मायरा की सफलता और टैलेंट को देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

मायरा रामपाल अभी 17 साल की हैं. वो एक्टर अर्जुन रामपाल और मॉडल मेहर जेसिया की छोटी बेटी हैं. मायरा की बड़ी बहन का नाम माहिका रामपाल है.