कपूर खानदान में बजेगी शहनाई? मलाइका की मम्मी से मिलने पहुंचे अर्जुन, फैंस हुए एक्साइटेड

31 MAR 2024

Credit: Yogen Shah

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. पर अब लगता है कपल इसे एक लेवल आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है. 

मलाइका-अर्जुन की शादी?

क्या सच में मलाइका और अर्जुन शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो क्या कपूर खानदान में जल्द ही शहनाई बजने वाली है. 

हालांकि कपल का तो नहीं पता लेकिन फैंस जरूर उनकी शादी को लेकर एक्साइटमेंट शो कर रहे हैं. 

दरअसल, अर्जुन कपूर मलाइका की मां जोएस पोलीकार्प से मिलने उनके घर पहुंचे. उन्हें बिल्डिंग के बाहर स्पॉट किया गया. 

एक्टर ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. न्होंने ब्लैक कार्गो पैंट के साथ ब्लैक टीशर्ट मैच की थी. साथ ही शेड्स लगाए हुए थे. 

अर्जुन को मलाइका की मां के घर के बाहर देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कपल शादी करने वाले हैं. 

यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं- शादी कर ही लो अब अर्जुन भाई, कब तक हमें इंतजार करवाओगे. 

वैसे बता दें, आज ईस्टर है और अर्जुन इसे सेलिब्रेट करने उनके घर गए हैं. मलाइका की मां मलयाली क्रिश्चियन हैं. 

मलाइका और अर्जुन की शादी को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. हालांकि पहले दोनों साफ कर चुके हैं कि उन्हें कोई जल्दबाजी नहीं है.