arjun malaika 5ITG 1740025459150

मलाइका संग ब्रेकअप के बाद अकेले पड़े अर्जुन, बोले- लोगों की अटेंशन कम हो गई...

AT SVG latest 1

21 MARCH

Credit: Instagram

arjun malaika 6ITG 1740025461329

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक वक्त पावर कपल थे. लेकिन अब वो साथ नहीं हैं. दोनों लाइफ में मूवऑन कर चुके हैं.

सिंगलहुड पर बोले अर्जुन

arjun malaika 9ITG 1740025468713

मीडिया में उनके शादी करने की खबरें आती थीं. लेकिन रिश्ता आगे बढ़ ने से पहले उनके रास्ते अलग हो गए. हालांकि दोनों अभी भी दोस्त बने हुए हैं.

arjun malaika 7ITG 1740025463432

एक अवॉर्ड शो की होस्टिंग के वक्त अर्जुन ने अपने सिंगल स्टेट्स पर कमेंट किया. कहा कि वो अकेले हैं. अकेला होना बुरी चीज नहीं है.

arjun malaika 3ITG 1740025455127

एक्टर ने कहा- आज मैं अकेला ही सही. अकेले से याद आया. मेरे ख्याल से अकेले रहना मेरे और आपके लिए इतना बुरा नहीं है.

arjun malaika 8ITG 1740025465191

''फायदा है हम सबका ही. क्योंकि मुझे दो होस्ट के बराबर पैसे मिलेंगे और आपको बकवास सुनने को मिलेगी. मेरा मतलब बातचीत कम सुननी पड़ेगी, क्योंकि लोग कम अटेंशन देने लगे हैं.''

arjun malaika 4ITG 1740025457302

मलाइका और अर्जुन को बीते दिनों एक शो में साथ देखा गया था. डांस शो में मलाइका जज थीं. अर्जुन वहां पर गेस्ट बनकर आए थे.

arjun malaika 11ITG 1740025473169

सेट पर एक्टर ने मलाइका के डांस की जमकर तारीफ की थी. कहा कि- मेरी सालों पहले बोलती बंद हो चुकी है. मैं चुप ही रहूंगा.

arjun malaika 1ITG 1740025449847

वर्कफ्रंट पर अर्जुन कपूर की पिछली रिलीज फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी थी. इसे लोगों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.