अर्जुन कपूर अपनी लेडी लव मलाइका अरोड़ा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. कपल ने हमेशा की तरह सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
मलाइका का लुक तो हमेशा से ही लाजवाब रहा है. लेकिन इस बार अर्जुन भी बाजी मार गए. उन्होंने साबित कर दिया कि फैशन के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं.
एयरपोर्ट लुक के लिए अर्जुन डेनिम जैकेट, ग्रे टीशर्ट और ब्लैक जींस के साथ स्नीकर्स पहने दिखे. वहीं उन्होंने गले में लॉकेट और शेड्स मैच किए थे.
Pic Credit: Getty Imagesअर्जुन का लुक जितना कैजुअल और स्टाइलिश था, उतना ही लग्जूरियस भी था. एक्टर सिर से लेकर पांव तक ब्रांड में लदे हुए थे.
Pic Credit: Getty Imagesअर्जुन ने जो जैकेट पहनी थी, वो Amiri ब्रांड की डेनिम पार्का-क्ले इंडिगो कलेक्शन की थी. इसकी कीमत 2 लाख 51 हजार है.
Pic Credit: Getty Imagesवहीं एक्टर ने ब्राउन-ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन वाले स्नीकर्स पहने थे. जो कि जॉर्डन ब्रांड के हैं और मार्केट में इसका प्राइस एक लाख 85 हजार है.
हालांकि अर्जुन के ये ब्रांडेड कपड़ें उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहे हैं, बावजूद इसके एक्टर जमकर ट्रोल भी हुए हैं.
अर्जुन मुंबई एयरपोर्ट पर जिन कपड़ों में नजर आए वो सर्दी के मतलब के हैं, लेकिन इस समय वहां भयंकर गर्मी है. ऐसे में यूजर्स ने कमेंट कर एक्टर की खूब खिंचाई की.
यूजर ने उनकी फैशन चॉइस पर सवाल उठाते हुए लिखा- इतनी भयंकर गर्मी में जैकेट क्यों पहनी है. ये कौन सा फैशन है?