अर्जुन कपूर की भाभी और एक्टर मोहित मारवाह की पत्नी अंतरा मारवाह ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया.
स्टेज पर अंतरा शिमरी फिटेड स्कर्ट और प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहनकर पहुंची थीं. जैसे ही उन्होंने रैंप वॉक करना शुरू किया, हर किसी नजर उन पर टिक गई.
अंतरा और मोहित शादी के पांच साल बाद दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं.
प्रेग्नेंसी में अंतरा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए रैंप वॉक करने की हिम्मत दिखाई.
यकीनन ये उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने कर दिखाया. रैंप वॉक करने के बाद अंतरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ये रैंप वॉक अपनी बेटी थिया को डेडिकेट की है.
इसके अलावा ये भी लिखा कि हमेशा अपने दिल की सुनना और हिम्मत रखना.
फैशन शो के दौरान अंतरा मारवाह के साथ वहां अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर भी मौजूद थे. दोनों उन्हें रैंप वॉक के दौरान चीयर भी कर रहे थे.
सोनम कपूर ने भी भाभी अंतरा के इस स्टेप के लिए उनकी तारीफ की थी.