29 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

ब्लैक मोनोकनी में अर्जुन की सिस्टर अंशुला, फिदा हुए फैन्स, बोले- गजब ट्रांसफॉर्मेशन

अंशुला का सेंशुअस फोटोशूट

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर आजकल चर्चाओं में आई हुई हैं. 

बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग अंशुला ने अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया है. 

अंशुला ने खुद की कुछ सिजलिंग फोटोज पोस्ट की हैं जो उन्होंने वेट लॉस के बाद क्लिक कराई थीं.

ब्लैक मोनोकनी में अंशुला का ट्रांसफॉर्मेशन बखूबी देखा जा सकता है. 

कर्ली हेयर, ऑफ शोल्डर मोनोकनी के साथ अंशुला ने न्यूड मेकअप किया है. 

जमीन पर बैठकर अंशुला कैमरे में एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही हैं. 

फोटोज शेयर करते हुए अंशुला ने कैप्शन में लिखा है कि मैं क्यूट फील कर रही थी, इसलिए ये पोस्ट शेयर की.

अनन्या पांडे और ऑरहन अवात्रमणि ने अंशुला पर प्यार लुटाया है. 

वहीं, कुछ फैन्स अंशुला के इस ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहे हैं. दो साल में अंशुला ने काफी वजन कम किया है.