7 April 2024
Credit: Celebs Instagram
इंतजार खत्म हुआ! एक बार फिर हम एंटरटेनमेंट की दुनिया के चर्चित फोटोज लेकर आ गए हैं. आइए जानते हैं कौन से फोटोज इस हफ्ते वायरल हुए.
गोविंदा की भांजी शादी करने वाली हैं. शादी से पहले आरती ने अपने होने वाले दूल्हे राजा दीपक चौहान की झलक फैंस को दिखा दी है.
एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन बनीं आशका गोराड़िया मां बनकर बेटे संग यादगार पल गुजार रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने नन्हे राजकुमार की झलक फैंस को दिखाई.
अर्जुन कपूर की बहन अशुंला कपूर हाल ही में बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग गोवा में वेकेशन एन्जॉय करते दिखीं. उन्होंने बॉयफ्रेंड संग कई रोमांटिर तस्वीरें शेयर कीं.
अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं. अलाना डिलीवरी से पहले पति संग बेबीमून पर पति संग रोमांटिक होती दिखीं.
ट्विंकल खन्ना ने बीते दिनों पति अक्षय कुमार संग रोमांटिक डेट नाइट की फोटो शेयर की. तस्वीर में कपल एक दूजे की बांहों में दिखा.
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय संग हाल ही में रोका सेरेमनी हुई. रोका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.
अरबाज खान बीते दिनों पत्नी शूरा खान संग इफ्तार पार्टी एन्जॉय करते दिखे. एथनिक सूट में शूरा काफी ब्यूटीफुल लगीं.
मालविका राज शादी के 5 महीने बाद पति संग रोमांटिक हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. हनीमून पर वो पति संग पानी में लिपलॉक करती दिखीं.