अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर इन दिनों अपनी लव लाइफ को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में रोहन ठक्कर संग रिश्ते को कंफर्म किया है.
अंशुला अपने बॉयफ्रेंड रोहन संग मालदीव में रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. दोनों के कोजी मोमेंट्स उनके प्यार की गहराई को दर्शा रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesअंशुला कपूर ने अब कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो रोहन संग रोमांटिक होती दिखाई दे रही हैं.
अंशुला पर्पल कलर की बिकिनी पहने पूल में भी बॉयफ्रेंड संग चिल करती दिखीं. दोनों की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.
Pic Credit: Getty Imagesएक तस्वीर में अंशुला रोहन को प्यार से अपनी बाहों में लिए दिखाई दे रही हैं. कपल का रोमांटिक अंदाज किसी का भी दिन बना सकता है.
Pic Credit: Getty Imagesब्लैक शॉर्ट ड्रेस में अंशुला की खूबसूरती का जवाब नहीं है. फैंस उनकी अदाओं पर दिल हार रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesफैंस को भी अंशुला और रोहन की बॉन्डिंग और रोमांस काफी प्योर लग रहा है. फैंस कपल की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesएक यूजर ने लिखा- आप दोनों साथ में काफी इनोसेंट दिखते हो. दूसरे ने लिखा- क्यूटीज. अन्य ने लिखा- क्यूट कपल.
वहीं, कई यूजर्स अंशुला के ट्रांसफॉर्मेशन की भी तारीफ कर रहे हैं. यूजर ने लिखा कि उन्होंने अपना काफी वजन कम कर लिया है.