'मेरे स्ट्रेच मार्क्स-डबल चिन...', अपनी बॉडी से हुईं परेशान, खुद में नहीं देख पाईं खूबसूरती

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

7 मई 2023

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

चर्चा में अंशुला का पोस्ट

अंशुला अक्सर बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर पोस्ट करके अपने फैंस को इंस्पायर करती हैं. अब उन्होंने अपने लुक्स को लेकर एक शॉकिंग पोस्ट किया है.

अंशुला ने ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में अपनी दो फोटोज शेयर की हैं. अंशुला एक फोटो में नीचे देख रही हैं, और एक तस्वीर में कैमरे में.

अंशुला की दोनों ही फोटोज ब्लर हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ये तस्वीरें मेरे ड्राफ्ट्स में हफ्तों से पड़ी हुई हैं.

'लेकिन पता नहीं आज रात किस चीज ने मुझे ड्राफ्ट में पड़ी इन तस्वीरों को डिलीट करने के बजाए पोस्ट करने का साहस दिया.' 

'मैंने अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी इस बात को सोचने में बिताई कि मैं कौन हूं और कैसी दिखती हूं. मैं अपने अंदर किसी भी तरह की खूबसूरती नहीं देख पाई.'

'चाहें वो मेरे कर्ल्स थे, जिन्हें मैंने असहनीय और फ्रिजी कहा था या मेरे शोल्डर्स, जो स्ट्रेच मार्क्स से छिपे थे.'

'...या मेरी बांहें जो बहुत बड़ी थीं. मेरा अपर लिप, जो बॉटम लिप से बहुत ज्यादा पतला था. या फिर मेरी चिन, जो हमेशा डबल और ट्रिपल दिखती थी. '

'ऐसा क्यों है कि आप हमेशा किसी किताब को उसके कवर से जज ना करने के बारे में सीखते हैं, लेकिन खुद के लिए वही ग्रेस दिखाने में आप फेल हो जाते हैं.'

'बाहर से जो दिखता है, उसे देखकर ही जज कर लेते हैं, ये जानने की कोशिश भी नहीं करते हैं की अंदर कितनी चमक है.'

'मैं ये कभी समझ नहीं पाई कि मैं खुद को वो ग्रेस दिखा सकती हूं, जो मैं दूसरों को दिखाती हूं. मैं जो हूं मुझे उससे प्यार करना चाहिए, ये सोचे बिना की मैं पैंट और शीशे में कैसी दिखती हूं.' 

'मुझे ये सोचना चाहिए कि मेरे बाल खूबसूरत हैं और इनकी अपनी स्टोरी है. मेरी स्किन ने ग्रो किया है और ये सुनिश्चित करने के लिए स्ट्रेच हुई है कि ये मुझे जिंदगी के किसी भी फेज से गुजार सकती है.' 

'मैंने कभी ऐसे होंठ नहीं देखे, जो प्यार और साहस के शब्द बोल सकें. पॉजिटिव के बजाए हमेशा निगेटिव को देखना आसान क्यों होता है? हम इसे बदलने की शुरुआत कब करेंगे?'

'मुझे लगता है कि मैं अपनी इस साइड को काफी पसंद करती हूं, जो मुझे खुद को सेलिब्रेट करने का मौका देती है.'

अंशुला के इस पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें ब्यूटीफुल लेडी बता रहे हैं. आपका क्या ख्याल है अंशुला के बारे में?