बॉयफ्रेंड संग विदेश घूम रहीं अर्जुन की बहन, सरेआम दिया Kiss, चाची ने किया रिएक्ट

8 May 2024

Credit: Instagram

बोनी कपूर की लाडली बेटी और अर्जुन कपूर बहन अंशुला लाइफ के हैप्पी फेज में हैं.

बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं अंशुला 

अंशुला लंबे समय से राइटर रोहन ठक्कर को डेट कर रही हैं और कपल को अकसर ही कहीं ना कहीं घूमते देखे जाता है. 

गर्मियों के सीजन में वो बॉयफ्रेंड के साथ डिज़नीलैंड पेरिस की सैर पर निकल गई हैं. अंशुला ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं. 

तस्वीरों में अंशुला और रोहन डिज़नीलैंड पेरिस में फन करते नजर आ रहे हैं. खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाते हुए अंशुला ने रोहन को गालों पर प्यारी सी Kiss दी. 

इसके बाद दोनों ने पिज्जा भी एंजॉय किया. रोहन और अंशुला की मजेदार फोटोज इनके प्यार की गवाही दी रही हैं. 

कपल की प्यारी सी फोटोज देखकर फैन्स तो खुश हैं ही, लेकिन अंशुला के घरवाले भी कमेंट किये बिना नहीं रह पाए.

अंशुला की वेकेशन पिक्चर्स पर चाची महीप कपूर ने कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी शेयर की है. वहीं रिया कपूर ने लिखा कि जिंदगी जी रही हो.

रिया और महीप के कमेंट से पता चलता है कि दोनों के प्यार को मंजूरी मिल चुकी है. बस देरी है, तो इनकी शादी की.