अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर का बीते सालों में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है. वे फैट टू फिट हुई हैं.
अंशुला ने रेड ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में अपनी स्टनिंग फोटो शेयर की है. इसमें वे काफी स्लिम दिख रही हैं.
ग्लैमरस लुक के साथ अंशुला ने बॉडीशेमिंग, मोटापे और स्ट्रेच मार्क्स पर बात की. हेटर्स को जवाब भी दिया.
अंशुला कहती हैं- सालों तक मैं खुद को यही बताती रही कि बॉडीशूट मेरे बॉडी शेप के लिए नहीं बने हैं. कई दफा मैंने खुद को इन्हें पहनने से रोका है.
लेकिन इस साल मैंने महसूस किया. जो कभी नहीं ट्राई किया उसे एक्सपलोर करने का अलग मजा है. इस एक्सपीरियंस को मैं एंजॉय करना चाहती हूं.
अंशुला ने कहा- ऐसा करने में मुझे 100 फीसदी मजा आ रहा है. अभी भी सीख रही हूं स्ट्रेच मार्क्स, सेल्युलाईट और बैली फैट को इग्नोर करूं, ताकि ये मुझ पर हावी ना हों.
अंशुला ने कहा कि वे हर पल खुद को एंजॉय कर रही हैं. अंशुला की इन तस्वीरों और विचारों को फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस का सपोर्ट मिल रहा है.
फैंस को अंशुला का कॉन्फिडेंस कमाल का लगा है. बॉडी पॉजिटिविटी पर वे कईयों को इंस्पायर करती हैं.