4 जुलाई 2025
फोटो सोर्स: @anshulakapoor
बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना कपूर की बेटी अंशुला जानी-मानी स्टार किड हैं. अंशुला कपूर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.
अंशुला कपूर ने अब गुड न्यूज दी है. अंशुला के लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड करण ठक्कर ने प्रपोज किया. दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. ऐसे में दोनों के परिवार बेहद खुश हैं.
इस बीच अंशुला ने कमाई को लेकर बात की है. अंशुला ने कहा कि वो साल 2022 में ही फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट बनी हैं. उन्होंने बतौर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर काम शुरू कर कमाना शुरू कर दिया है.
उन्होंने बताया कि लंबे वक्त से बड़े भाई अर्जुन कपूर ही उनका खर्च उठा रहे थे. अंशुला ने कहा कि जब उनकी मां मोना का निधन हुआ तब वो अमेरिका में पढ़ रही थीं.
अंशुला ने कहा, 'लंबे वक्त तक अर्जुन भैया पूरी तरह से मेरे लिए जिम्मेदार थे, इमोशनली भी और पैसों के मामले में भी. मुझे हमेशा उनके ऊपर बोझ जैसा लगता था, क्योंकि वो मेरे लिए वो कर रहे थे, जो उन्हें अपने खुद के बच्चे के लिए करना चाहिए था.'
'वो एक बच्चे की तरह मेरा ख्याल रखते थे. तो मैं उनपर एक आर्थिक बोझ हूं. शारीरिक बोझ हूं. इन ख्यालों से थेरेपी के जरिए मुझे बाहर आने में मदद मिली है.'
अंशुला ने बताया कि उनकी पहली सैलरी 18000 रुपये थी. विदेश से पढ़ाई कर भारत आने के बाद उन्हें जो पहली नौकरी मिली उन्होंने की. वो गूगल में काम करती थीं. फिर उन्होंने ऋतिक रोशन की कंपनी HRX में काम किया.
अंशुला कपूर ने बताया कि उन्हें खुद के पैसे कमाकर अच्छा लग रहा था. वो 2022 के अंत तक पूरी तरह फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट हुई थीं. ये उन्हें सिक्योर और शक्तिशाली फील करवाता है.