अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी 2021 और 2022 की शर्टलेस लुक तस्वीर शेयर की है.
इन दोनों तस्वीरों की तुलना में अर्जुन अब ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं.
इस पोस्ट में अर्जुन कपूर ने लंबा-चौड़ा कैप्शन देते हुए अपनी 15 महीने की ट्रांसफॉरमेशन जर्नी के बारे भी बताया है.
अर्जुन कपूर ने कैप्शन में लिखा, #workinprogress होने के 15 महीने!
उन्होंने आगे लिखा कि मुझे अपनी इस जर्नी पर बहुत गर्व है.
वह कहते हैं कि फरवरी 2021 से मई 2022, यह बेहद कठिन रहा है, लेकिन मुझे केवल इस बात की खुशी है कि मैं ट्रैक पर रह सका.
अर्जुन कपूर की कड़ी मेहनत की फैन्स बेहद तारीफ कर रहे हैं.
कुछ फैन्स अर्जुन कपूर की इस फिटनेस का क्रेडिट मलाइका अरोड़ा को दे रहे हैं.