5 April 2025
Credit: Instagram
एक्टर अर्जुन कपूर लोगों के बीच अपनी पर्सनल लाइफ के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनकी डेटिंग और ब्रेकअप के चर्चे लोगों के बीच होते रहते हैं.
अर्जुन का कुछ समय पहले ही मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप हुआ था जिसके बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ गए हैं. अब एक्टर सिंगल हैं मगर अंदर से बहुत परेशान नजर आ रहे हैं.
हाल ही में अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर साल 2025 के पहले तीन महीने पूरे होने पर एक खास पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के भी कुछ बिहाइंड द सीन्स शेयर किए हैं.
मगर इन सभी फोटोज के बीच अर्जुन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है जिसमें मुश्किल दिनों को बर्दाश्त करने की बात लिखी है. उन्होंने राइटर एम.वीडेनबेनर की एक फेमस लाइन शेयर की है.
अर्जुन ने पोस्ट की है, 'खास तौर पर मुश्किल दिनों में, जब मुझे यकीन होता है कि अब मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं. तब मैं खुद को याद दिलाता हूं कि बुरे दिनों से निपटने में मेरा अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड 100% है और ये बहुत अच्छा है.'
अर्जुन कपूर ने पिछले साल एक इवेंट के दौरान मलाइका से ब्रेकअप कंफर्म किया था. उन्होंने वहां मौजूद भीड़ को कहा था कि अब वो सिंगल हैं. फिर हाल ही में एक्ट्रेस को भी IPL मैच के दौरान श्रीलंका के क्रिकेटर संग देखा गया था.
दोनों की फोटोज काफी वायरल हुई थी. ऐसा माना जा रहा था कि मलाइका क्रिकेटर को डेट कर रही हैं. लेकिन उन खबरों में कोई सच्चाई नहीं थी. उनके एक करीबी ने इन सभी अफवाहों को खारिज किया था.
बात करें अर्जुन कपूर के प्रोजेक्ट्स की, तो हाल ही में उनकी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. उनके साथ भूमी पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह और हर्ष गुजराल भी लीड रोल्स में शामिल थे.