अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बी-टाउन के ट्रेंडिंग कपल्स में शुमार हैं. दोनों 4 साल से रिश्ते में हैं.
अकेले घूमने गए अर्जुन?
कपल्स के बीच 12 साल का ऐज गैप डिफरेंस है. इसके लिए अक्सर उन्हें ट्रोल किया जाता है. लेकिन कपल ऐसी निगेटिविटी से दूर रहता है.
वैसे तो अर्जुन-मलाइका के ज्यादातर ट्रिप साथ होते हैं. पर लगता है हाल ही में एक्टर सोलो वेकेशन पर निकले थे. इन फोटोज में मलाइका कहीं भी नजर नहीं आईं.
अर्जुन की इन शर्टलेस फोटोज पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. लेकिन मलाइका का मिसिंग होना लोगों ने एक पल में नोटिस कर लिया.
फिर क्या था, कमेंट सेक्शन में लोग अर्जुन कपूर से पूछ रहे हैं कि मलाइका कहां हैं? एक यूजर ने लिखा- आपकी गर्लफ्रेंड कहां है, उनके बिना ट्रिप पर गए हो?
एक्टर ने फोटो कैप्शन में लिखा- जिंदगी छोटी है, अपने वीकेंड्स को लंबा जियो. ऐसा लगता है लॉन्ग वीकेंड पर एक्टर ने अपनी कंपनी को खूब एंजॉय किया.
इससे पहले 6 अगस्त को भी अर्जुन ने वेकेशन की सोलो फोटोज शेयर की थीं. तब भी मलाइका को यूजर्स ने मिस किया और उन्हें लेकर सवाल किए.
कईयों का मानना है अर्जुन कपूर शायद शूटिंग लोकेशन पर चिल कर रहे हैं. खैर सच जो भी हो, फैंस कपल को साथ में देखना चाहते हैं.
वर्कफ्रंट पर अर्जुन पिछली रिलीज मूवी कुत्ते थी. उनकी अपकमिंग फिल्मों में द लेडी किलर, मेरी पत्नी का रीमेक शामिल है.