12 MAY 2024
Credit: Instagram
अर्जुन कपूर अपनी दिवंगत मां मोना को आज भी बेहद याद करते हैं. अक्सर ही वो उनका जिक्र करते दिखते हैं.
मदर्स डे के दिन उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जहां फिर वो मां को याद करते दिखे. कैप्शन में लिखा- मां.
अर्जुन ने वीडियो में अपने दिल की बात कही और बताया कि वो खुद नहीं जानते वो ये क्यों कर रहे हैं. लेकिन उनका दिल किया कुछ कहने का.
अर्जुन ने बताया कि ऐसा शायद इसलिए क्योंकि वो घर पर फिलहाल अकेले हैं. उनके साथ ना ही बहन अंशुला है ना ही कोई और.
वो अकेलापन फील करते दिखे, ऐसे में उन्हें लगा कि उन्हें कुछ कहना चाहिए, तो वीडियो में जज्बात बयां किए और दुनिया की सभी मांओं को विश किया.
अर्जुन ने कहा- आज मदर्स डे है. सब अपनी मां के साथ हैं, उन्हें विश कर रहे हैं. लेकिन ये करते रहना, क्योंकि कभी कभी हम भूल जाते हैं.
याद तब आती है जब वो चले जाते हैं. मैं घर पर अकेला हूं, मेरी बहन घर पर नहीं है. तो सोचा ये मैसेज जरूर पहुंचाऊं लोगों तक.
कि हमारे पेरेंट्स, हमारी मां हमारा बहुत ख्याल रखते हैं. उन्हें कभी दुख मत दो. उन्हें प्यार और रिस्पेक्ट दो.
वो कभी कभी टफ हो सकते हैं, बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन मां को प्यार दो, मां ने आपके लिए बहुत कष्ट उठाए हैं.
बता दें, अर्जुन कपूर की मां मोना शौरी कपूर लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं. एक्टर के डेब्यू से पहले उनकी मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर से मृत्यु हो गई थी.