16 June 2025
Credit: Instagram
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक समय पर इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल थे. लेकिन फिर अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
अर्जुन-मलाइका के ब्रेकअप ने उनके फैंस के दिल तोड़ दिए थे. ब्रेकअप के बाद मलाइका अक्सर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करती थीं, जिसे देखकर लगता था कि अर्जुन संग उनके रिश्ते में दूरियां बढ़ चुकी हैं.
मगर अब लगता है कि मलाइका और अर्जुन के बीच की दूरियां मिटने लगी हैं. दरअसल, बीते दिन मलाइका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
मलाइका ने फोटोज में अपने संडे की झलक दिखाई. वो घर की बालकनी में आराम करती नजर आईं. कई लजीज पकवानों का भी स्वाद लिया.
मलाइका ने अपनी पोस्ट में प्यार को लेकर एक कोट भी शेयर किया, जिसमें लिखा है- मैं तुम्हें अपने दिल और दिमाग से प्यार नहीं करती, मैं तुम्हें अपनी आत्मा से प्यार करती हूं, कहीं मेरा दिमाग भूल न जाए और मेरा दिल रुक न जाए.
खास बात ये है कि मलाइका की इस पोस्ट को अर्जुन कपूर ने भी लाइक किया. हालांकि, अर्जुन का मलाइका की पोस्ट लाइक करना आम बात है, क्योंकि बीते कुछ समय से दोनों एक दूसरे संग फ्रेंडली बॉन्ड शेयर करते नजर आते हैं.
लेकिन मलाइका की पोस्ट पर अर्जुन का लाइक देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं. फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद अर्जुन और मलाइका का पैचअप हो गया है.
बता दें कि ब्रेकअप से पहले अर्जुन और मलाइका ने करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. पार्टीज से लेकर वेकेशन तक, दोनों का बॉन्ड फैंस का दिल जीत लेता था.