30 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

लेडी लव मलाइका संग बर्लिन की सैर पर अर्जुन, शेयर किए रोमांटिक पल

अर्जुन ने शेयर कीं फोटोज

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर आजकल अपनी लेडी लव मलाइका अरोड़ा संग बर्लिन वेकेशन पर गए हुए हैं. 

इस दौरान की कुछ तस्वीरें अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इनमें वह मलाइका संग रोमांटिक मोमेंट्स में नजर आ रहे हैं.

बर्लिन की सड़कों पर दोनों का रोमांस गजब का दिख रहा है. फैन्स इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं.

बर्लिन में इस समय काफी ठंड है. ऐसे में मलाइका फुल स्वेटर और ओवरकोट लुक में नजर आ रही हैं.

वहीं, मेकअप और टाइट पैंट्स, हाई लेंथ बूट्स में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. 

अर्जुन अपने वही कैजुअल अवतार में दिखा दे रहे हैं. डेनिम जैकेट और स्वेटर के साथ जीन्स कैरी की हुई है. 

एक्टर ने रेस्टोरेंट के भी कुछ पल शेयर किए हैं, जहां वो मलाइका को डिनर डेट पर लेकर गए. 

इन फोटोज के कैप्शन में अर्जुन ने लिखा- अपनी लव के साथ बर्लिन वेकेशन पर हूं. 

बता दें कि अर्जुन और मलाइका की उम्र में 12 साल का गैप है. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.