सानिया मिर्जा को किया इग्नोर! फ्रेम से हटाया, फिर अर्जुन-मलाइका ने दिए पोज, Video

3 OCT 2023

Credit: Instagram

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिलेशन चर्चा में रहता है. कभी उनके शादी की खबरें आती हैं, तो कभी यूजर्स के बीच उनके ब्रेकअप की चर्चा होने लगती है.

साथ दिखे अर्जुन-मलाइका

Credit: Instagram

फिलहाल तो कपल का रिश्ता स्ट्रॉन्ग चल रहा है. दोनों को बीते दिनों डिनर डेट एंजॉय करते दिखा गया था. अब उनका एक नया वीडियो ट्रेंड कर रहा है.

2 अक्टूबर को कपल टेनिस प्रीमियर लीग सीजन 5 के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन इवेंट में शामिल हुआ था. वहां कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी मौजूद थे.

सोनाली बेंद्रे, सानिया मिर्जा संग पोज देते हुए कपल का वीडियो सामने आया है. पर्पल जर्सी में अर्जुन डैशिंग लगे. वहीं मलाइका डार्क ग्रीन जर्सी और डेनिम जीन्स में गॉर्जियस दिखाई दीं.

वीडियो में लिएंडर पेस ने सानिया को अपनी पोजिशन चेंज करने को कहा. ताकि अर्जुन-मलाइका साथ में पोज दे सकें. फिर सानिया तुरंत अपनी जगह बदलती हैं. 

अर्जुन मलाइका के पीछे खड़े होकर पोज देते हैं. इसके बाद एक्टर पैप्स को कहते हैं- पता है तुम लोगों के लिए ये फोटो अच्छा है. 

फिर मलाइका अपनी कोहिनी से अर्जुन को हिट करती हैं. कपल की ये क्यूट नोकझोंक लोग पसंद कर रहे हैं. फैंस ने उन्हें लवेबल बताया.ृ

अर्जुन और मलाइका ने 2019 में अपने रिलेशन को कंफर्म किया था. अभी तक उनका स्ट्रॉन्ग बॉन्ड कायम है. दोनों कपल गोल्स देते हैं. 

दोनों की शादी करने की अटकलें उड़ती हैं. पर कपल शादी को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहता. आपको कैसी लगती है उनकी जोड़ी?