4 साल बाद अर्जुन का ट्रांसफॉर्मेशन, बोले- 9 महीने में बच्चे पैदा होते हैं लेकिन मेरे...

17 May 2024

Credit: Instagram

अर्जुन कपूर ने हाल ही में फिल्म 'सिंघम अगेन' का शूट खत्म किया है. रैपअप के बाद एक्टर ने अपना लुक ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

अर्जुन का न्यू लुक

नए लुक के साथ एक्टर ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने न्यू हेयरकट लिया है. सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने उन्हें ये ट्रांसफॉर्मेशन दिया.

हेयरकट के बाद एक्टर का डैपर लुक देखने को मिला. ये कूल हेयरस्टाइल उनपर जच रहा है.

अर्जुन ने बाल कटवाए और दाढ़ी ट्रिम कराई. फैंस ने एक्टर के न्यु लूक को सुपर स्टाइलिश बताया है.

बाल कटवाते वक्त अर्जुन ने मजेदार कमेंट्री भी की. उन्होंने बताया 9 महीने बाद वो दाढ़ी निकलवा रहे हैं.

एक्टर ने कहा- 'कुत्ते' फिल्म के दौरान थोड़े बाल काटे थे. अब ये 4 साल बाद प्रॉपर कटेंगे. ये दाढ़ी 9 महीने बाद कटेगी.

लोगों के बच्चे पैदा होते हैं 9 महीनों में, मेरी दाढ़ी निकलेगी आज. एक्टर ने आलिम से कहा- मुझे सेक्सी बना दो भाई.

एक्टर का न्यू लुक देख यूजर ने लिखा- अर्जुन काफी हैंडसम लग रहे हैं. जोरदार और झक्कास लुक. फैंस ने फायर इमोजी बनाए हैं.

यूजर्स ने एक्टर को सुपर हॉट बताया है. किसी ने लिखा स्टनिंग तो कोई कहता है उफ्फ... वैसे आपको कैसा लगा उनका ये लुक?

वर्कफ्रंट पर अर्जुन 'सिंघम अगेन' के अलावा 'मेरी पत्नी' के रीमेक में दिखेंगे. रोहित शेट्टी की 'सिंघम' में एक्टर विलेन बने हैं.