14 Jan, 2023
(PC: Instagram)
रोमांटिक हुए अर्जुन-मलाइका, वैलेंटाइन डे पर प्यार में
डूबा दिखा कपल
अर्जुन ने शेयर की रोमांटिक पिक
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के मोस्ट अडॉरेबल कपल्स में से एक हैं.
दोनों ही अकसर सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक पिक्चर्स शेयर करके एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखते हैं.
वैलेंटाइन डे पर भी कपल से एक रोमांटिक फोटो की उम्मीद थी और देखिए इन्होंने फैंस की ख्वाहिश भी पूरी कर दी.
वैलेंटाइन डे पर अर्जुन कपूर ने मलाइका संग एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है.
इस तस्वीर में अर्जुन कपूर, मलाइका को अपनी बांहों में थामे नजर आ रहे हैं.
मलाइका भी अर्जुन की बांहों में बेहद रिलेक्स और खुश नजर आ रही हैं.
प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने कैप्शन में हार्ट इमोजी बनाई है.
अर्जुन और मलाइका की तस्वीर पर अथिया शेट्टी, ताहिरा कश्यप, श्रुति हासन और ईशा गुप्ता जैसे तमाम एक्ट्रेसेज ने अपना प्यार जाहिर किया है.
मलाइका और अर्जून की ये तस्वीर देख कर यही कहेंगे कि हाय इन्हें किसी की नजर ना लगे.