बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के पेट डॉग की डेथ हो गई है. एक्टर इमोशनल स्टेट में हैं. पेट डॉग का नाम मैक्सिमस था.
अर्जुन हुए इमोशनल
अर्जुन ने मैक्सिमस के साथ कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें वह उनपर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
अर्जुन ने कैप्शन में लिखा है- दुनिया का बेस्ट बॉय यही था. मेरा मैक्सिमस. मुझे तेरी बहुत याद आ रही है बच्चा.
"हमारा घर फिर से वैसा कभी नहीं हा पाएगा, जैसा तेरे सामने हुआ करता था."
"मुझे गुस्सा आ रहा है और नफरत हो रही है कि तुझे मेरे और अंशुला से छीन लिया गया."
"मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं घर पर कैसे बैठूं. तू पास में ही नहीं है. हम में से कई लोगों के साथ डेथ काफी बुरी होती है और मेरे साथ ऐसा हुआ है."
"तुम्हारा शुक्रिया मुझे और अंशुला को मजेदार मोमेंट्स देने के लिए. फूबू चॉकलेट और मॉम, आप दोनों ही हम दोनों पर अपनी नजर बनाए रखना."
"भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दें. मेरे मैक्सू, तुमसे अब मैं दुनिया के दूसरी साइड में मिलता हूं."
बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन की इस पोस्ट पर कॉमेंट नहीं किया है. फिर से अर्जुन संग उनके ब्रेकअप की खबरें तेज हो गई हैं.