स्टेज पर फूट-फूट कर रोने लगीं अंशुला, अर्जुन भी हुए इमोशनल, अचानक ऐसा क्या हुआ?

7 Feb 2024

Credit: Instagram

अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल ब्रदर-सिस्टर में से एक हैं. दोनों भाई-बहनों को अकसर साथ घूमते- फिरते देखा जाता है. 

इमोशनल हुए अर्जुन कपूर 

अर्जुन-अंशुला दोनों ही अपनी मां मोना सूरी के भी बेहद क्लोज थे. इसलिए दोनों भाई-बहन सोशल मीडिया पर अपनी मां के लिए कुछ ना कुछ लिखा करते हैं. 

वहीं अब अर्जुन-अंशुला ने मां की  60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में अंशुला अपनी मां को लेकर स्पीच देती दिख रही हैं. वो मां मोना की बातों को दोहराती नजर आईं. 

उन्होंने मां की बातों को याद करते हुए कहा- तुझे जो बनना है, तुझे जो करना है तू कर. आप सब को शुक्रिया उनकी और मेरी भी बातें सुनने के लिए रब राखा. 

 मां के बारे में बोलते-बोलते अंशुला इमोशनल हो गईं. इधर अर्जुन बहन का वीडियो शूट कर रहे थे. फिर अंशुला स्टेज उतरकर अर्जुन को गले लगाकर रोने लगती हैं.

इमोशनल मोमेंट में अर्जुन की आंखें भी नम हो जाती हैं. भाई-बहन का ये वीडियो इनके फैंस को भी इमोशनल कर रहा है.